
अब Gmail अकाउंट बनाने के लिए नहीं करना होगा मोबाइल नंबर का इस्तेमाल
नई दिल्ली:Gmail का इस्तेमाल शायद ही कोई हो जो आज के समय में न करता हो, क्योंकि ऑफिस से जुड़े कामों से लेकर नया स्मार्टफोन लेते समय इसकी जरूरत पड़ती है। ऐसे में कई बार आपने मोबाइल नंबर का यूज करके आईडी बना लेते हैं, जिसके बाद जीमेल की तरफ से लगातार नोटिफिकेशन भेजा जाता है, जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी को जल्द खत्म करने लगता है। इस समस्या से आपको निकालने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि बिना फोन नंबर यूज किए कैसे जीमेल अकाउंट बना सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाए और अकाउंट्स पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपेन होगी जहां आपको उन अकाउंट्स की लिस्ट आएगी, जिसे आपने लॉगिंन कर रखा है। इसके बाद नीचे दिए एड अकाउंट पर क्लिक करें, जिसके बान नया अकाउंट बनाने के लिए नया विकल्प आएगा। यहां आप गूगल पर क्लिक करें, जिसके बाद जीमेल अकाउंट में साइन करने का ऑप्शन आएगा। हालांकि नया अकाउंट बनाना है तो सबसे नीचे दिए Create Account पर क्लिक करें। इसके बाद Create Your Gmail Account नाम से नया पेज ओपेन होगा और आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी।
इस दौरान आपको अपना नाम भरना होगा और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करके डेट ऑफ ब्रथ और जेंडर भरने का ऑप्शन दिखेगा। इन सबको भरने के बाद एड्रेस डालना होगा,जिसके बाद आपकी मनचाही आईडी बनकर तैयार हो जाएगी। इसके बाद नेक्स्ट करके अपना मनचाहा पासवर्ड डालें। बता दें कि नए पेज पर गूगल आपसे फोन नंबर मांगेगा। अगर आप नंबर नहीं डालना चाहते हैं तो नंबर वाली जगह को खाली छोड़ दें और नीचे बाईं ओर Skip पर क्लिक करें।इसके बाद आपके आमने एक पेज ओपेन होगा जहां कुछ शर्ते दी गई होंगी, जिसे पढ़ने के बाद नीचे की दाईं ओर I Agree पर क्लिक कर दें।जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा।
Updated on:
28 Jul 2018 04:21 pm
Published on:
28 Jul 2018 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
