
अब Facebook की तरह WhatsApp पर भेज पाएंगे इमोशन से भरे हुए शानदार स्टिकर्स
नई दिल्ली: हाल ही में हुई फेसबुक की एफ8 कॉन्फ्रेंस में WhatsApp फीचर्स को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए थी जिनमें से कई सारे ऐलान अब फ्लोर पर आ चुके हैं और कई अभी आना बाकी हैं। इन्हीं ऐलानों में से एक है WhatsApp स्टिकर्स।
बता दें कि आपने कई सारे ऐप और मैसेंजर इस्तेमाल किए होंगे जिनमें आप मैसेज भेजते समय स्टिकर्स भेज सकते हैं। ये स्टिकर इमोशन के हिसाब से होते हैं। अगर आप इन स्टिकर्स को WhatsApp पर भी भेजना चाहते हैं तो अब आपका इन्तजार ख़त्म होने वाला है।
बता दें कि WhatsApp एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्ज़न 2.18.189 पर इन नये स्टिकर्स की झलक देखी गयी है। ये स्टीकर्स अब आपको मैसेज में अपने असल इमोशंस बताने में काफी मदद करेंगे। बता दें कि इसमें स्टिकर्स में रोना, हंसना और इसी तरह के अन्य कई इमोशंस को भी ऐड किया गया है। बता दें कि स्टिकर्स वाला ये फीचर अभी टेस्टिंग पर चल रहा है ऐसे में ये जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ WhatsApp के एंड्रॉयड ऐप के 2.18.120 वर्ज़न पर इस नये फीचर की टेस्टिंग शुरू की गयी है। यह फीचर अभी डिफॉल्ट में डिसेबल है जिसे जल्द ही इनेबल किया जा सकता हैं। बता दें कि जब इन स्टिकर्स की टेस्टिंग पूरी हो जाएगी तब आप इन्हें अपनी पसंद के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें फेसबुक की तरह ही अपने दोस्तों को भेज पाएंगे।
Published on:
23 Jun 2018 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
