1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब Facebook की तरह WhatsApp पर भेज पाएंगे इमोशन से भरे हुए शानदार स्टिकर्स

आप इन स्टिकर्स को WhatsApp पर भी भेजना चाहते हैं तो अब आपका इन्तजार ख़त्म होने वाला है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 23, 2018

whatsapp stickers

अब Facebook की तरह WhatsApp पर भेज पाएंगे इमोशन से भरे हुए शानदार स्टिकर्स

नई दिल्ली: हाल ही में हुई फेसबुक की एफ8 कॉन्फ्रेंस में WhatsApp फीचर्स को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए थी जिनमें से कई सारे ऐलान अब फ्लोर पर आ चुके हैं और कई अभी आना बाकी हैं। इन्हीं ऐलानों में से एक है WhatsApp स्टिकर्स।

अब मात्र 1,700 में उठा पाएंगेे AC का मज़ा, ये साइट दे रही हैं खास ऑफर

बता दें कि आपने कई सारे ऐप और मैसेंजर इस्तेमाल किए होंगे जिनमें आप मैसेज भेजते समय स्टिकर्स भेज सकते हैं। ये स्टिकर इमोशन के हिसाब से होते हैं। अगर आप इन स्टिकर्स को WhatsApp पर भी भेजना चाहते हैं तो अब आपका इन्तजार ख़त्म होने वाला है।

फेसबुक ने शुरू किया M ट्रांसलेशन फीचर, अब चैटिंग में विदेशी भाषा नहीं बनेगी रुकावट

बता दें कि WhatsApp एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्ज़न 2.18.189 पर इन नये स्टिकर्स की झलक देखी गयी है। ये स्टीकर्स अब आपको मैसेज में अपने असल इमोशंस बताने में काफी मदद करेंगे। बता दें कि इसमें स्टिकर्स में रोना, हंसना और इसी तरह के अन्य कई इमोशंस को भी ऐड किया गया है। बता दें कि स्टिकर्स वाला ये फीचर अभी टेस्टिंग पर चल रहा है ऐसे में ये जल्द ही व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है।

Facebook ने लिया बड़ा फैसला, कल से ऐसे विज्ञापनों पर लगेगी लगाम

एक रिपोर्ट के मुताबिक़ WhatsApp के एंड्रॉयड ऐप के 2.18.120 वर्ज़न पर इस नये फीचर की टेस्टिंग शुरू की गयी है। यह फीचर अभी डिफॉल्ट में डिसेबल है जिसे जल्द ही इनेबल किया जा सकता हैं। बता दें कि जब इन स्टिकर्स की टेस्टिंग पूरी हो जाएगी तब आप इन्हें अपनी पसंद के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हें फेसबुक की तरह ही अपने दोस्तों को भेज पाएंगे।

चोरी हुए या गुम हुए Phone का ऐसे लगाएं पता, डेटा डिलीट से लेकर Phone भी करें लॉक