3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब Ola Money App से होगा मोबाइल रीचार्ज और पैसा ट्रांसफर

मोबाइल एप द्वारा टैक्सी बुकिंग कराने वाली ओला कंपनी लाएगी मोबाइल वॉलेट ओला मनी सेवा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 14, 2015

Ola Money app

Ola Money app

नई दिल्ली। मोबाइल एप के द्वारा टैक्सी बुकिंग कराने वाली कंपनी ओला अब मोबाइल वॉलेट Ola Money सेवा लांच करने जा रही है। यह भारत में डिजिटल भुगतान के बढ़ते बाजार में पेटीएम, मोबिक्विक और फीचार्ज जैसी सेवा प्रदाता एप्स से प्रतिस्पर्धा करेगी।

वर्तमान में जिप कैश के अनुसार चलने वाले, ओला मनी के चार करोड़ उपयोगकर्ता हैं। इससे पहले ओला एप में उपलब्ध ओला मनी के अनुसार इससे जुड़े टैक्सी और ऑटो का किराया दिया जा सकता था। अगस्त में कंपनी ने ओयो रूम्स, लेंसकार्ट और एसएएवीएन के विभिन्न ऑनलाइन मंचों के साथ भागीदारी की ताकि उपभोक्ता नकदी के बिना भी लेन-देन कर सकें।

ओला के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी भाविश अग्रवाल ने बताया की ओला मनी को पिछले तीन महीनों में स्वीकार्यता मिली है। उन्होंने बताया कि नए ओला मनी एप की जानकारी के अनुसार यूजर भागीदार कंपनियों को भुगतान कर सकते हैं। इस एप के जरिए यूजर अपना मोबाइल रीचार्ज कराने समेत मनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image