वर्तमान में जिप कैश के अनुसार चलने वाले, ओला मनी के चार करोड़ उपयोगकर्ता हैं। इससे पहले ओला एप में उपलब्ध ओला मनी के अनुसार इससे जुड़े टैक्सी और ऑटो का किराया दिया जा सकता था। अगस्त में कंपनी ने ओयो रूम्स, लेंसकार्ट और एसएएवीएन के विभिन्न ऑनलाइन मंचों के साथ भागीदारी की ताकि उपभोक्ता नकदी के बिना भी लेन-देन कर सकें।