
Reliance and Facebook Will Launch Super App
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के साथ मिलकर नया ऐप लॉन्च करने का प्लान बना रही है। इस ऐप का नाम सुपर ऐप होगा। इस ऐप के जरिए यूजर्स मैसेज करने के साथ कई काम कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक और रिलायंस का ये नया ऐप चीनी ऐप WeChat जैसा होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक और रिलायंस के नए ऐप से यूजर मैसेजिंग करने के साथ ग्रॉसरी शॉपिंग, रीचार्ज, गेमिंग, होटेल बुकिंग और सोशल मीडिया व पेमेंट जैसे अन्य सर्विस का भी लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि भारत में रिलायंस जियो के यूजर्स काफी हैं और इनमें से ज्यादातर लोग जियो के ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं भारत में WhatsApp और Facebook का बड़ा यूजरबेस है। ऐसे में माना जा रहा है कि सुपर ऐप को इसका फायदा मिलेगा।
बता दें कि कोरोनावायरस के चलते इस ऐप की लॉन्चिंग में देरी हो रही है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही ये ऐप यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। इससे पहले खबर आ रही थी कि फेसबुक रिलायंस जियो में 10 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद सकती है। हालांकि इसपर भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
Published on:
16 Apr 2020 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
