
नई दिल्ली: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कैशबैक ऑफर पेश किया है। इसके तहत जियो अपने कुछ प्लान्स पर 50 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है और इस ऑफर के तहत कंपनी ने पेटीएम के साथ साझेदारी की है। यानी इस डिस्काउंट ऑफर का लाभ लभी मिलेगा जब यूजर्स Paytm से 444 रुपये और 555 रुपये वाला प्लान रीचार्ज कराएंगे। चलिए विस्तार इस पूरे ऑफर की जानकारी देते हैं।
Reliance Jio के तहत अगर ग्राहक 444 रुपये और 555 रुपये वाले प्लान का रीचार्ज Paytm से करते हैं तो उन्हें इन दोनों प्लान पर 50 रुपये की छूट मिलेगी। हालांकि इसके लिए प्रोमोकोड का इस्तेंमाल करना होगा। जियो के 444 रुपये वाले प्लान पर SHUBHP44 और 555 रुपये वाले प्लान पर SHUBHP50 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद यूजर्स को 40 रुपये और 50 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।
जियो 444 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 84 दिनों का वैधता मिलेगा। अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 1000 नॉन-जियो मिनट्स मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलेगा। वहीं 555 रुपये वाले पैक में Jio यूजर्स को 3000 नॉन-जियो मिनट्स, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग का सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस और प्रतिदिन 2 जीबी डेटा भी मिलेगा। इसकी भी वैधता 84 दिनों की है।
Published on:
02 Nov 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
