गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस एप की मदद से ग्राहक बिना बैंक की शाखा में गये आम जानकारी हासिल कर सकेंगे। वे अपनी जमा, लोन, इंटरनेट बैकिंग, मोबाइल बैकिंग, ईएमआई गणना, निकटस्थ शाखाओं और एटीएम के बारे में जान सकेंगे। इस ऐप के जरिये बैंक द्वारा पूर्व में जारी सभी ऐपों जैसे एसबीआई फ्रीडम, एसबीआई एनिवेयर, एसबीआई बड्डी और एसबीआई क्विक तक भी सीधे पहुंचा जा सकता है।