scriptWhatsApp Trick: वाॅट्सऐप पर बिना टाइप करें भेजे मैसेज, जानिए तरीका | Send Message On WhatsApp Without Typing | Patrika News

WhatsApp Trick: वाॅट्सऐप पर बिना टाइप करें भेजे मैसेज, जानिए तरीका

locationनई दिल्लीPublished: Sep 06, 2021 10:11:36 am

Submitted by:

Tanay Mishra

WhatsApp Trick: वाॅट्सऐप पर मैसेज भेजने के लिए हम अपने फोन पर उस मैसेज को टाइप करते हैं और फिर उसे दूसरे यूज़र को सेंड करते हैं। पर एक ऐसा तरीका भी है जिससे बिना टाइप किए भी वाॅट्सऐप पर मैसेज भेजे जा सकते हैं।

whatsapp.jpg

Send Message On WhatsApp Without Typing

नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स को कई तरह के फीचर्स देता है। वाॅट्सऐप की यह कोशिश रहती है कि मौजूदा यूज़र्स तो इस चैटिंग ऐप से जुड़े ही रहे, साथ ही नए यूज़र्स भी इससे जुड़े। वाॅट्सऐप का इस्तेमाल मुख्य रूप से चैटिंग के लिए किया जाता है। यूज़र्स अपने फोन में वाॅट्सऐप पर मैसेज टाइप करके उसे भेजते हैं। पर ऐसा भी एक तरीका है जिससे अपने एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके बिना मैसेज टाइप किए वॉयस असिस्टैंट (Voice Assistant) का इस्तेमाल करके मैसेज भेज सकते हैं।
Facebook ढूंढ रहा है WhatsApp के इन्क्रिप्टेड मैसेज को एनालाइज़ करने के तरीके, जानिए डिटेल्स
यह भी पढ़े – WhatsApp Privacy: अपने चेहरे को स्कैन करके खोले वाॅट्सऐप चैट्स, प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित

कैसे भेजे बिना टाइप किए वाॅट्सऐप मैसेज

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर

अपने एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन पर बिना टाइप किए वाॅट्सऐप (WhatsApp) मैसेज भेजने से पहले वाॅट्सऐप और गूगल असिस्टैंट (Google Assistant) के लेटेस्ट वर्ज़न अपने स्मार्टफोन पर इंस्टाल करें।
imgonline-com-ua-convert2nst9ze0xobk.jpg
यह भी पढ़े – WhatsApp Status Download: कैसे डाउनलोड करें दूसरों का वाॅट्सऐप स्टेटस, जानिए आसान ट्रिक

आईओएस स्मार्टफोन पर

आईफोन (iPhone) पर आईओएस (iOS) 10.3 या उससे ऊपर के वर्ज़न पर ही यह फीचर इस्तेमाल किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो