scriptSudanese hackers shut down X for hours | सूडान स्थित हैकर्स के सामने मस्क ने टेके घुटने, जानें वजह | Patrika News

सूडान स्थित हैकर्स के सामने मस्क ने टेके घुटने, जानें वजह

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2023 09:17:56 pm

एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स (पूर्व में ट्विटर) हजारों यूजरों के लिए घंटों तक बंद रहा, जब सूडान स्थित हैकर्स ने मस्क पर उनके देश में सस्ती इंटरनेट सेवा स्टारलिंक शुरू करने का दबाव बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर हमला कर दिया।

X Shut Down For Hours
X Shut Down For Hours

X Shut Down For Hours : एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा संचालित एक्स (X) (पूर्व में ट्विटर) हजारों यूजरों के लिए घंटों तक बंद रहा, जब सूडान स्थित हैकर्स ने मस्क पर उनके देश में सस्ती इंटरनेट सेवा स्टारलिंक शुरू करने का दबाव बनाने के लिए प्लेटफॉर्म पर हमला कर दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एनोनिमस सूडान नामक हैकिंग समूह ने एक्स पर हमला किया और इसे एक दर्जन से अधिक देशों में ऑफलाइन कर दिया। एक्‍स दो घंटे से अधिक समय तक बंद रहा, जिससे हजारों यूजर प्रभावित हुए। हैकर्स ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया, हमारा संदेश एलन मस्क तक पहुंचाएं : 'सूडान में स्टारलिंक खोलें'।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.