
आपको मौत के मुंह में जाने से बचाएगा ये एेप, जानें कैसे
नई दिल्ली: इन दिनो तरह-तरह के स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं, जिसमें जबरदस्त कैमरा दिया जा रहा है ताकि यूजर्स बेहतरीन फोटो ले सकें। लेकिन इन दिनों यही सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन आपके लिए खतरा बनते जा रहे हैं। अक्सर ही खबर आती रहती है कि आज सेल्फी लेने के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो गयी या फिर किसी अन्य व्यक्ति को चोट लग गया। ऐसे में इससे कैसे बचा जाए यह बहुत बड़ा प्रश्न बनकर सामने खड़ा हो जाता है। आज हम इसपर ही चर्चा करेंगे कि आखिर में ऐसा कोई ऐप है जो इन हादसों को होने से रोक सकता है।
जी हां, आज हम आपकों एक ऐसे ही ऐप की जानकारी देंगे जिसकी मदद से होने वाले किसी बड़े हादसे की जानकारी आसानी से ले सकते हैं और उसे होने से रोक भी सकते है। दरअसल, इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने एक ऐप बनाया है जिसका सेफ्टी ऐप नाम है। इसकी मदद से किसी भी बड़ी अनहोनी को होने से रोका जा सकता है।
इस ऐप को बनाने वाली टीम के चीफ प्रो. पी कुमारगुरु का कहना है कि सेल्फी लेने के दौरान हो रही मौत को रोकने के लिए हमने इस ऐप को बनाया है। हमारी कोशिश है कि ऐसे दुर्घटना आगे न हो। उन्होंने कहा कि सेल्फी लेने के दौरान होने वाले हादसे और खतरे के प्रति यह लोगों को आगाह करेगा। उदाहरण के तौर पर, अगर आप रेलवे के पटरी पर है और कोई ट्रेन आने वाली है तो ये आपको एक नोचिफिकेशन देगा जिसके जरिए आपको संकेत मिलेगा कि असुरक्षित है और सतर्क हो जाना जाहिए।
Published on:
29 Oct 2018 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
