
पुलिस तो नहीं, पर पुलिस से कम भी नहीं है ये ‘यूपी कॉप’, देगा आपको सुरक्षा
कानपुर। पीएम के डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए यूपी पुलिस ने ‘यूपी कॉप’ ऐप को लांच किया है. इस ऐप को लेकर विभागीय अधिकारियों का दावा है कि इसके लांच होने के बाद अब फरियादी को सुनवाई के लिए दर-दर की ठोकरें खाने से निजात मिलेगी. इस क्रम में जानकारी दी गई है कि एक ही ऐप से 27 समस्याओं का निस्तारण एक साथ किया जा सकेगा. अधिकारियों के अनुसार इस ऐप के लांच होने से जहां एक ओर शिकायतकर्ता को राहत मिलेगी, वहीं पुलिसकर्मियों को भी बेवजह की भागदौड़ से काफी राहत मिलेगी.
मिलेंगी ऐसी सुविधाएं
इस ऐप को लेकर एसपी साउथ रवीना त्यागी कहती हैं कि ऐप की मदद से लोगों को ई-एफआईआर, गुमशुदगी, वाहन व अन्य किसी प्रकार की चोरी, किरायेदार व अन्य किसी कर्मचारी का सत्यापन, चरित्र प्रमाणपत्र जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं ऑनलाइन ही मिल सकेंगी. सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
भागदौड़ से मिलेगा छुटकारा
इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि इस ऐप का इस्तेमाल लोग सिर्फ शिकायतें दर्ज करने के लिए ही नहीं, बल्कि इजाजत लेने के लिए भी कर सकेंगे. किसी कार्यक्रम के आयोजन, फिल्म की शूटिंग, जुलूस या धरना प्रदर्शन की अनुमति के लिए भी ऐप से ही आवेदन किया जा सकता है. पुलिस आवेदन की जांच के बाद अनुमति देगी. ऐप के माध्यम से चरित्र प्रमाणपत्र के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा. खास बात ये भी है कि ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति पुलिस के खराब व्यवहार की शिकायत भी कर सकेगा.
ऐसे करना होगा डाउनलोड
‘यूपी कॉप’ ऐप को कोई भी स्मार्ट फोन यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकता है. इसके बाद यूजर को ऐप पर ही अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए यूजर को अपना नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर, ईमेल, आईडी और पासवर्ड भी डालना होगा. इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. ओटीपी डालते ही ऐप वर्क करने लगेगा. ऐप को इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है.
ऐसा मानना है एसपी साउथ का
इस बारे में एसपी साउथ रवीना त्यागी कहती हैं कि यूपी कॉप एप को डाउनलोड कर अब यूजर घर बैठे ही पुलिस की सेवाएं प्राप्त कर सकता है. इसमें दी गई तमाम सुविधाओं से लोगों को शिकायत करने में आसानी होगी, पुलिस की भी भागदौड़ बचेगी.

Published on:
15 Oct 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
