
नई दिल्ली: भगवान न करें कोई बीमार पड़ें, क्योंकि बीमारी किसी को बता कर नहीं आती। ऐसे में अगर आस-पास अस्पताल न हो तो और भी तकलीफों का सामना करना पढ़ता है, क्योंकि आज भी कई जगहों पर मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं। ऐसे में लोगों को एक लंबी दूरी तय करके अस्पताल जाना पड़ता हैं और अगर इतने पर भी डॉक्टर न मिलें तो और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ऐप की जानकारी देंगे जो घर बैठे आपका इलाज करेंगा और आपकी बिमारी से संबंधित दवाईयां भी बताएगा। सुनने में जरा अजीब जरूर है, लेकिन यही सच है कि इस ऐप की मदद से घर बैठे अपना इलाज करा सकते हैं।
दरअसल, इस समस्या को खत्म करने के लिए सरकार जल्द एक ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसकी मदद से विभिन्न रोगों की दवाई की जानकारी हासिल कर सकते हैं। सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसमें अपनी लॉगिंग आईडी बनानी होगी। फिर इस ऐप में अपनी बीमारी के बारे में लिखेंगे, जिसके बाद ऐप आपको आपकी बीमारी से संबंधित सभी दवाईयों के बारे में बताएगा।
इतना ही नहीं, ऐप यह भी जानकारी साझा करेगा कि कौन सा अस्पताल और मेडिकल स्टोर्स आस-पास है, जहां आप अपनी बीमारी का इलाज करा सकते है और दवाईयां ले सकते हैं।फिलहाल इस ऐप पर अभी काम चल रहा है, लेकिन जल्द ही इसे पेश कर दिया जाएगा। इसके बाद देश के किसी भी कोने से आप अपनी बीमारी से जुड़ी दवाईयों का पता लगा सकते हैं और अपने से ही इलाज कर सकते हैं।
Published on:
15 May 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
