
ये App दे रहा 15 लाख रुपये का लोन, महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं प्रचार
नई दिल्ली: अब तक आपको अगर लोन लेना होता था तो आप किसी नामी बैंक के पास जाते थे और यहां पर गारंटी देने और पेपर वर्क पूरा करने के बाद आपको लोन मिलता था, लेकिन क्या आपने कभी किसी मोबाइल ऐप से लोन लेने की बात सुनी है, अगर नहीं सुनी है तो हम आपको बता दें कि एक ऐसा ऐप है जो आपको 15 लाख का लोन दे रहा है और इसपर आपको बड़ी ही आसानी से लोन मिल जाता है और आप अपने सभी जरूरी काम निपटा सकते हैं।
दरअसल जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं उसका नाम 'धानी ऐप' है जिसका आजकल जोरों से प्रचार दिखाया जा रहा है, इस ऐप कंपनी का दावा है कि वो बड़ी ही आसानी से लोगों को 15 लाख रुपये का लोन देते हैं और इसके लिए वो आपका आधार कार्ड वैरिफाई करते हैं और महज इतने भर से ही आपका काम हो जाता है। इस ऐप का प्रचार आजकल भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं तो ऐसे में लोग इसपर काफी भरोसा दिखा रहे हैं।
दरअसल धानी ऐप बनाने वाली कम्पनी इंडिया बुल्स है जिसे कई लोग अच्छी तरह से जानते हैं। इस कम्पनी ने 15 लाख रुपये का लोन देने का दावा किया है और वो बड़ी ही आसानी से लोन दे देते हैं। वो भी मोबाइल ऐप की मदद से। इसके लिए आपको बस इस ऐप को डाउनलोड करना पड़ता है इसके बाद आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Published on:
23 Sept 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
