16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आया स्मार्टफोन की लत से बचाने वाला मोबाइल एप, ऐसे करें यूज

यह स्मार्टफोन की लत से परेशान यूजर्स के लिए लाया गया है जो काफी असरकारक है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 09, 2018

Thrive App

स्मार्टफोन की लत से परेशान लोगों के लिए यह खुशखबरी है। आज के समय में चाहकर भी लोग अपने स्मार्टफोन से दूर नहीं रह पाते और बार—बार उसको चैक करने की आदत बन जाती है जिसकी वजह से कई सारे कार्यों में बाधा आती है। ऐसे में अब एक ऐसा मोबाइल एप आ चुका है जो स्मार्टफोन यूजर्स को इसकी लत से छुटाकारा दिलाने में कारगर साबित हो सकता है। इस एप को हफिंगटन पोस्ट' की पूर्व संपादक एरियाना हफिंगटन और सैमसंग ने मिलकर पेश किया है। इस एप को 'थ्राइव' (Thrive) नाम से लाया गया है।


हफिंगटन का कहना है कि स्पष्ट तौर पर इसने यूजर्स अनेक प्रकार की अद्भुत चीजों को अंजाम देने में मदद की है। इसके साथ ही यह एप यूजर्स की क्षमता से कहीं आगे जाते हुए उनको काम करने और जिंदगी जीने में मदद करता है। आज स्मार्टफोन यूजर्स यह महसूस करने लगे हैं कि वो किसी अन्य चीज के जरिये नियंत्रित होने लगे हैं। इसलिए अब सोचने की दिशा में सोचने की जरूरत बताई गई है।


मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सोशल स्टडीज विभाग के प्रोफेसर शेरी टर्कले का कहना है कि इस संबंध में सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि लोगों ने डाइनिंग रूम जैसी चीजों का निर्माण खास तौर पर इस मकसद से किया था कि वहां बैठ कर अपने परिवार या किसी अन्य परिचित के साथ इत्मिनान से बात की जा सके, लेकिन स्मार्टफोन ने इसे बदल दिया है। ऐसे में यह एप स्वयं जवाब भेजेगा।


यह एप हमें अनेक प्रकार से स्मार्टफोन के इस्तेमाल से बचाने वाला है। जब कोई टेक्स्ट मैसेज मोबाइल पर आयेगा तो यह एप अपने आप मैसेज भेजेगा कि आप किसी कार्य में व्यस्त हैं। कहा गया है की यह एप हमारे फोन में मौजूद तमाम रिलेशनशिप के बारे में चीजों को अपने हिसाब से मैनेज करेगा। आप जिन नंबर पर अक्सर संपर्क में रहते हैं, उनसे इसे एक खास सॉफ्टवेयर से जोड़ा जायेगा।