
मार्बल कारोबार
मार्बल व्यवसाइयों ने मार्बल पर 28 प्रतिशत जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लगाने का विरोध करते हुए इसे कम करने की मांग की। व्यवसाइयों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो आंदोलन किया जाएगा। इसको लेकर व्यवसायी गुरुवार को कलक्टे्रट परिसर में जमा हुए तथा जीएसटी के खिलाफ नारेबाजी की, वित्तमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मार्बल गैंगसा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मार्बल के ब्लॉक पर 12 प्रतिशत तथा तैयार माल पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाई है, जबकि इससे पूर्व 5 प्रतिशत वैट व एक्साइज टैक्स ही लगता था, ऐसे में एक साथ 28 प्रतिशत टैक्स लगने से मार्बल व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित होगा। अगर सरकार 30 जून तक मार्बल टैक्स पर छूट की घोषणा नहीं करेगी तो 1 जुलाई से जिले के सभी मार्बल व्यवसाई अनिश्चित कालीन बंद व आंदोलन करेंगे। अभी तो महज कुछ व्यापारी ही इसमें शामिल हुए है लेकिन जब आंदोलन किया जाएगा तो जिले के हजारों श्रमिक व व्यवसायी सरीक होंगे। इस दौरान गैंगसा एसोसिएशन के महासचिव रवि शर्मा, पर्यावरण विकास संस्था से रामनारायण पालीवाल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से सत्येंद्र सेन, कटर एसोसिएशन से नानालाल सिंधल, टे्रडर्स एसोसिएशन
से गोविंद सनाढ्य सहित बड़ी संख्या में मार्बल व्यवसायी मौजूद थे।
यह है जिले की स्थिति
400 मार्बल गैंगसा
2000 कटर
1100 मार्बल माइंस
500 ग्रेनाइट कटर
70 ग्रेनाइट माइंस
61 लाख टन सालाना, मार्बल प्रोडक्शन
2.50 लाख टन सालाना, ग्रेनाइट प्रोडक्शन
1.5 लाख लोग व्यापार से जुड़े
जीएसटी के विरोध में व्यवसाय बंद आज
राजसमंद ट्रेड एसोसिएशन की गुरुवार को हुई बैठक में जीएसटी विरोध में शुक्रवार को व्यवसाय बंद रखने का निर्णय लिया गया। यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव राजकुमार शर्मा ने दी।
नाथद्वारा. खाद्य व्यापार संघ के कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि शहर के समस्त खाद्य व्यवसाय से जुड़े व्यापारी अपने प्रतिष्ठान शुक्रवार को पूर्ण बंद रखकर विरोध करेंगे। इसको लेकर गुरूवार को व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने दुकानदारों से जनसम्पर्क भी किया।
चारभुजा. कस्बे के व्यापारी शुक्रवार को प्रतिष्ठान बंद रखेंगे सुबह 9 बजे होलीचौक में एकत्रित होकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपेंगे।
आमेट. श्रीवस्त्र व्यापारी संघ आमेट के आह्वान पर नगर का कपड़ा बाजार आज पूर्णतया बंद रहेगा। यह जानकारी आमेट संघ के अध्यक्ष अशोक पितलिया ने दी।
Published on:
30 Jun 2017 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
