
मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी (MNP) कराने वालों के लिए यह खुशखबरी है। क्योंकि मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी में इजाफे को देखते हुए टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नंबर पोर्ट होने के बाद लगने वाली फीस को अब घटाकर 4 रुपए कर दिया है। इससे पहले नंबर पोर्ट करवाने वाले ग्राहकों को 19 रुपए देने होते थे।
ट्राई का कदम
ट्राई ने यह कदम टेलिकॉम इंडस्ट्री से जुड़े सभी पक्षों से बातचीत करने के बाद उठाया है। ट्राई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आधिकारिक गजेट नोटिफिकेशन की तारीख से नई दर लागू की जा रही है। मोबाइल नंबर सिस्टम के तहत कोई ग्राहक अपना मौजूदा मोबाइल नंबर बदले बिना सर्विस प्रवाइडर बदल सकता है। वह चाहे तो अपने सर्विस प्रवाइडर से ही एक टेक्नॉलजी से दूसरी टेक्नॉलजी में शिफ्ट करने के लिए भी कर सकता है।
देशभर में किसी LSA में नंबर पोर्ट
इस सिस्टम में ग्राहकों को न केवल अपने लाइसेंस्ड सर्विस एरिया (LSA) बल्कि देशभर में किसी भी LSA में नंबर पोर्ट करवाने की सुविधा दी गई है। प्रति पोर्ट ट्रांजैक्शन कॉस्ट घटने की वजह से ट्राई ने पोर्टिंग चार्ज घटाने का यह फैसला किया। इसकी वजह से अब नंबर पोर्ट कराने वालों को 15 रुपए का सीधा फायदा होगा।
धोखा है जिओकॉइन एप
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने नाम से डिजिटल करेंसी एप चलान की खबरें दी थीं लेकिन अब कंपनी ने लोगों को इससे दूर रहने की सलाह देते हुए कहा है कि उसका ऐसा कोई एप नहीं है। कंपनी ने एक बयान में कहा की रिलायंस जिओ लोगों तथा मीडिया को सूचित करता है कि कंपनी या उससे जुड़ा कोई निकाय इस तरह के एप की पेशकश नहीं करता है। यदि ऐसा कोई भी एप है जो जिओकॉइन का नाम यूज कर रहा है तो वह फर्जी है। गूगल प्ले स्टोर पर जिओकॉइन नाम से एक एप उपलब्ध है जिसे हजारों लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
Published on:
01 Feb 2018 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
