नई दिल्ली। इस समय माइक्रो ब्लॉगिंग वैबसाइट टि्वटर नए-नए फीचर्स पेश कर रही है। टि्वटर ने अब यूजर्स के लिए उनके द्वारा फॉलो करने की लिमिट को बढ़ा दिया है।
टि्वटर पर पहले आप 2000 यूजर्स को फोलो कर सकते थे, लेकि इस लिमिट को
बढ़ाकर 5000 कर दिया गया है। इसे टि्वटर यूजर्स को दीपावली का तोहफा माना जा रहा
है। इस बात की जानकारी टि्वटर ने अपने एक स्पॉट पेज के माध्यम से दी
है।
टि्वटर ने इस पेज के जरिए कहा है कि अब टि्वटर पर 5000 अकाउंट्स को फॉलो
किया जा सकता है। यह लिमिट प्रत्येक यूजर्स के लिए अलग-अलग है। आप कितने अकाउंट्स
को फॉलो कर सकते हैं यह आपके फॉलोअर्स पर निर्भर क रेगा।
टि्वटर की पोस्ट के
मुताबिक, "जब आप इस लिमिट तक पहुंच जाते हैं, तो आपके ब्राउजर में एरर मेसेज के साथ
हम आपको बताएंगे।" आपके फॉलोवर्स जितने ज्यादा होंगे उसी के रेशियो के आधार पर
अकाउंट्स को फॉलो कर सकेंगे।