13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Twitter में आया बड़ा चेंज, सब यूज़र्स की टाइमलाइन हुई Elon Musk के ट्वीट्स से फुल

Elon Musk Tweets On Timeline: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हाल ही में कई यूज़र्स को कुछ अजीब देखने को मिला। उनकी ट्विटर टाइमलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क के ट्वीट्स से फुल हो गई। कई यूज़र्स ने इसकी शिकायत भी की तो कई यूज़र्स ने इस बात का मज़ाक भी बनाया।

2 min read
Google source verification
elon_musk_about_twitter.jpg

Elon Musk on Twitter

एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल 27 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा था। 44 बिलियन डॉलर्स में एलन ने ट्विटर को टेकओवर किया था। एलन के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ ही कंपनी में भी कई चेंज देखे जा चुके हैं। कंपनी के वर्क कल्चर को तो पूरी तरह से बदल दिया गया ही, साथ ही कई हज़ार वर्कर्स को भी नौकरी से निकाल दिया गया। ट्विटर ऑफिस की कई चीज़ों की नीलामी तक करने की नौबत आ गई। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई नए चेंज और फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं। पर हाल ही में कई ट्विटर यूज़र्स को अपनी टाइमलाइन पर कुछ अजीब देखने को मिला।

कई यूज़र्स की टाइमलाइन हुई Elon Musk के ट्वीट्स से फुल

ट्विटर टाइमलाइन का लेआउट अब पहले से बदल चुका है। यूज़र्स को 'For you' और 'Following' टैब्स के दो ऑप्शंस मिलते हैं। Following टैब पर यूज़र्स को सिर्फ वो ट्वीट्स देखने को मिलते हैं जिन यूज़र्स को वो फॉलो करते हैं। दूसरी तरफ For you टैब पर यूज़र्स को उनके इंट्रेस्ट्स और लाइक्स के हिसाब से ट्वीट्स दिखाई देते हैं। पर इस टैब का अल्गोरिथम अचानक से काफी चेंज हो गया है। कई यूज़र्स को इस टैब पर एलन मस्क के काफी सारे ट्वीट्स न चाहते हुए भी देखने पड़ रहे हैं।

शिकायत के साथ मज़ाक भी

ट्विटर की For you टैब पर यूज़र्स को एलन मस्क के कई सारे ट्वीट्स दिखने पर यूज़र्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बात की कई यूज़र्स शिकायत कर रहे हैं तो कई यूज़र्स मज़ाक बनाते हुए मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें- Twitter पर होगी नई सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस लॉन्च, मिलेंगे Zero Ads

एलन भी मज़ाक बनाने से नहीं रहे पीछे


जब से एलन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदा है तभी से इस पर उनकी एक्टिविटी भी काफी बढ़ गई है। एलन अक्सर ही अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर मीम्स शेयर करते रहते है। ऐसे में जब कई यूज़र्स की For you टैब एलन के ट्वीट्स से फुल हो गई तो इस बात पर एलन भी मज़ाक बनाने से पीछे नहीं रहे और एक मीम शेयर करते हुए इस पूरी बात पर चुटकी ली।