
Twitter Community Notes
ट्विटर (Twitter) को पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया था। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को टेकओवर करने के लिए एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स खर्च किए। एलन के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद से ही ट्विटर में बदलावों का सिलसिला शुरू हो गया। ट्विटर को खरीदे हुए एलन को अभी 4 महीने ही पूरे नहीं हुए हैं और इस समयावधि में ही ट्विटर में कई नए बदलाव देखे जा चुके हैं। एलन ने ट्विटर को खरीदते ही यह बात साफ कर दी थी कि उनकी लीडरशिप में ट्विटर में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। अब हाल ही में ट्विटर में एक और बदलाव देखने को मिला है।
क्या है Twitter का नया फीचर?
ट्विटर का यह नया फीचर कम्युनिटी नोट्स (Community Notes) से जुड़ा है। इस फीचर की मदद से अब यूज़र हो हर उस ट्वीट पर जिस पर उन्होंने रिप्लाई किया है, या लाइक किया है, या फिर रीट्वीट किया है, उस पर अब से यूज़र को कम्युनिटी नोट दिखाई देने का हेड्स अप मिलेगा। यह कोट ट्वीट्स में भी दिखाई देगा। यह फीचर ट्विटर के आईओएस (iOS), एंड्रॉयड (Android) और वेब (Web) तीनों प्लेटफॉर्म्स पर ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Twitter के अगले अपडेट में लॉन्ग ट्वीट्स में मिलेगा नया चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी
लोगों के आएगा काम
ट्विटर पर यह फीचर लोगों के काम आएगा। इसकी मदद से यूज़र्स को एक्स्ट्रा कॉन्टेक्स्ट मिलेगा जिस पर कई बार उनका ध्यान नहीं जाता। इससे गलत इन्फॉर्मशन के खिलाफ भी मदद मिलेगी। साथ ही अलग-अलग कम्युनिटी नोट्स के ज़रिए यूज़र्स को कम्युनिटी की कई बातों और इन्फॉर्मेशन के बारे में पता चलेगा। इससे यूज़र्स की जारूकता भी बढ़ेगी।
एलन मस्क ने की तारीफ
ट्विटर के इस नए फीचर की एलन ने भी तारीफ की। कंपनी के मालिक ने इसे कम्युनिटी नोट्स टीम का एक बेहतरीन काम बताया। साथ ही एलन ने कम्युनिटी नोट्स को गेम चेंजर बताते हुए गलत इन्फॉर्मेशन के खिलाफ लड़ाई में एक बेहद ही काम का माध्यम बताया।
Published on:
22 Feb 2023 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
