
दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप WhatsApp में कुछ नए फीचर्स जुड़ने जा रहे हैं। पहले भी WhatsApp ने अपने एंड्रॉयड बीटा पर नए फीचर्स जोड़े हैं। अब इसमें कुछ और नए फीचर्स जुडने वाले हैं। इनमें Always Mute फीचर, नया स्टोरेज यूआई और टूल्स, मीडिया गाइडलाइन जैसे फीचर जोड़े जाएंगे। इसके लिए कंपनी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए WhatsApp 2.20.201.10 beta जारी किया है। हालांकि इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।
Media Guidelines
वॉट्सऐप ने कैमरा और गैलरी आइकन की कलर स्कीम बदलने के साथ इसमें Media Guidelines नाम से एक फीचर भी जोड़ने जा रही है। इस फीचर के जरिए जब यूजर्स इमेज, विडियो और GIFs को एडिट करेंगे तो उसी समय स्टिकर्स और टेक्स्ट को अलाइन भी कर सकते हैं।
Always Mute
WhatsApp के नए फीचर्स में यूजर्स को Always Mute बटन भी मिलेगा। इस नए फीचर के जरिए यूजर 8 घंटे, एक सप्ताह या हमेशा के लिए किसी व्यक्ति या ग्रुप चैट को म्यूट कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को बिजनेस कैटलॉग का एक्सिस भी मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को वॉट्सएप वेब और डेस्कटॉप-बेस्ड एप में भी रोल आउट कर दिया गया है।
स्टोरेज यूआई
यूजर्स को नए अपडेट में नया स्टोरेज यूआई ऑप्शन भी देखने को मिलेगा। यह फीचर एप द्वारा खपत की जाने वाली स्टोरेज का पूरा ब्रेकअप देगा। इससे यूजर्स को यह जानने में मदद मिलेगी कि वे किन मीडिया फाइल्स को डिलीट करना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपडेट पिछले बीटा में ही जारी की गई थी, लेकिन पिछला बीटा रोलआउट इतना स्लो था कि इसकी पहुंच सभी लोगों तक नहीं हो सकी। जल्द ही कंपनी इन फीचर्स को सभी बीटा यूजर्स के लिए जारी कर देगी।
Published on:
05 Oct 2020 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
