नई दिल्लीPublished: May 30, 2020 03:55:35 pm
Pratima Tripathi
नई दिल्ली। दुनियाभर में लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते है, लेकिन क्या कभी GB Whatsapp 2020 के बारे में सुनना है और जानते हैं कि इस ऐप और Original Whatsapp में क्या अंतर है। चलिए आज हम इन दोनों ऐप के बारे में आपको बताते है, जिससे की इस्तेमाल करने में आसानी हो। GB Whatsapp मैसेजिंग ऐप है जो Whatsapp का नया Version है। इन दोनों में जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये कि Whatsapp से ज्यादा फीचर आपको जीबी व्हाट्सऐप ( GB Whatsapp Web ) में मिलते है।