
WhatsApp दुनिया की सबसे पॉपुलर चैटिंग एप है। इस एप के जरिए यूजर्स अपने प्रियजनों और परिवारवालों को मैसेज करते हैं। साथ ही इस एप के जरिए चैटिंग के अलावा वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग भी करते हैं। यह सर्विस यूजर्स के लिए फ्री है। इसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं देना पड़ता। इस बीच कंपनी ने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है। अब यूजर्स को WhatsApp की एक सर्विस का पैसा देना पड़ेगा। कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यूजर्स से अब WhatsApp Business के लिए चार्ज वसूला जाएगा। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी। बता दें कि WhatsApp Business के करीब पांच करोड़ से अधिक बिजनेस यूजर हैं।
ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
कंपनी ने हाल ही अपने ब्लॉग पोस्ट में व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स के लिए पे-टू-मैसेज ऑप्शन का ऐलान किया। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स को दी जा रही कुछ सेवाओं को चार्जेबल करने जा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि यह इसलिए किया गया है ताकि दो अरब से ज्यादा कस्टमर्स को मुफ्त एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट, वीडियो और वॉयस कॉलिंग जैसी सुविधा उपलब्ध कराते रहे। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि व्हाट्सएप बिजनेस यूजर्स से कितना चार्ज लिया जाएगा।
छोटे व्यापारियों की मदद के लिए एप
बता दें कि WhatsApp Business छोटे व्यापारियों के लिए काफी फायदेमंद है। व्हाट्सएप ने ने छोटे कारोबारियों को ही ध्यान में रखकर इस एप को अलग से शुरू किया है। व्हाट्सएप ने इसमें ऐसे कई फीचर्स दिए हैं, जो सामान्य व्हाट्सएप में नहीं मिलते। इसकी मदद से छोटे व्यापारियों को अपना व्यापार बढ़ाने में सहायता मिलती है।
नोटिफिकेशन भेजना शुरू
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में इस बात की भी जानकारी दी है कि बिजनेस यूजर्स को नए फीचर के लिए नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी का मानना है कि इस फीचर की मदद से छोटे कारोबारियों को अपना बिजनेस खड़ा करने में मदद मिलेगी।
Published on:
26 Oct 2020 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
