script

WhatsApp पर जल्द आ सकता है नया फीचर, मैसेज पर दे सकेंगे इमोजी रिएक्शन

locationनई दिल्लीPublished: Sep 07, 2021 12:00:51 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

WhatsApp New Feature: मैसेजिंग ऐप वाॅट्सऐप पर जल्द ही एक नया फीचर आ सकता है। इस फीचर के आने से यूज़र्स किसी भी मैसेज पर इमोजी से रिएक्शन दे सकेंगे।

whatsapp-c101a006.jpg

New WhatsApp Could Introduce New Emoji Reaction On Messages Feature Soon

नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान समय में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग/चैटिंग ऐप हैं। दुनियाभर में वाॅट्सऐप के करीब 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे में वाॅट्सऐप की कोशिश रहती है कि यूज़र्स को नए-नए फीचर्स मिले। ऐसा करने के पीछे जो कारण है वो यह है कि वाॅट्सऐप चाहता है कि वर्तमान यूज़र्स तो ऐप से जुड़े ही रहे, साथ ही नए यूज़र्स भी इससे जुड़े। ऐसे में वाॅट्सऐप ऐसे फीचर्स पर काम करता रहता है जो यूज़र्स के लिए उपयोगी हो।
हाल ही में Wabetsinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार वाॅट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है और जल्द ही इस फीचर को लॉन्च कर सकता है। इस फीचर से यूज़र्स को किसी भी मैसेज पर इमोजी से रिएक्शन देने का ऑप्शन मिलेगा।
imgonline-com-ua-convertioxbdfmqklm9.jpg
यह भी पढ़े – WhatsApp Trick: वाॅट्सऐप पर बिना टाइप करें भेजे मैसेज, जानिए तरीका

क्या है यह फीचर?

इस फीचर की मदद से यूज़र्स को वाॅट्सऐप (WhatsApp) पर किसी भी मैसेज के जवाब में उस मैसेज पर इमोजी से रिएक्शन देने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर वन-टू-वन चैट्स के साथ ग्रुप चैट्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इसमें अलग-अलग इमोजी से एक ही मैसेज पर कई बार रिएक्शन दिया जा सकेगा।
यह फीचर इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक मैसेंजर, आईमैसेज और लिंक्डइन पर पहले से उपलब्ध है।
यह भी पढ़े – WhatsApp Privacy: अपने चेहरे को स्कैन करके खोले वाॅट्सऐप चैट्स, प्राइवेसी रहेगी सुरक्षित

अभी डेवलपमेंट प्रोसेस में

वाॅट्सऐप फीचर ट्रैकर से पता चलता है कि अभी यह फीचर डेवलपमेंट प्रोसेस में है।

ट्रेंडिंग वीडियो