
नई दिल्ली: आज के दौर में शायद ही कोई होगा जो Whatsapp का इस्तेमाल नहीं करता होगा, लेकिन क्या आप इस ऐप के सभी फीचर के बारे में सही से जानते हैं। अगर नहीं जानते तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपकों इस ऐप से जुड़े कुछ फीचर की जानकारी साझा करेंगे, जो आपके काफी मदद आएगा।
यहां भी पढ़ें- Jio का नया ऑफर, अब यूजर्स को फ्री में मिलेगा 112 GB डेटा
लोकेशन करे शेयर
Whatsapp से लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इसके लिए चैट में फोटो वाले आइकन के बगल में दिख रहे अटैचमेंट पर क्लिक करें और लोकेशन शेयर कर सकते हैं। यह काफी मददगार साबित होगा और आप आसानी से अपने परिवार या दोस्तों से मिल सकेंगे।
गलत भेजे मैसेज को ऐसे डिलीट करें
अगर आपने गलती से गलत मैसेज भेज दिया है तो उसे डिलीट भी कर सकते हैं। इसके लिए भेजे गए मैसेज को सबसे पहले सेलेक्ट करें। इसमें आपको दो ऑप्शन Delete for me’ और ‘Delete for everyone’ दिखेगा जहां डिलीट फॉर एवरीवन पर क्लिक करें। इससे वो मैसेज किसी के पास नहीं जाएगा।
चैट को पिन करें
कई बार बहुत मैसेज आने की वजह से कुछ खास लोगों या करीबियों का मैसेज नीचे चला जाता है, जिससे उसे खोजने में काफी दिक्कत होने लगती है। ऐसे में आप अपने सबसे करीबी या किसी ग्रुप को पिन करने टॉप पर कर सकते हैं। इसके लिए उस चैट पर जाए और प्रेस करें इसके बाद आपकों पिन का ऑप्शन दिखेगा, जिसे आपको सेलेक्ट करना होगा।
GIFS फाइल बनाएं
इस फीचर के बारे में शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि Whatsapp में वो GIFS फाइल भी बना सकते हैं। सबसे पहले उस वीडियो को सेलेक्ट करें जिसकी GIFS फाइल बनानी है। इसके बाद उसे सेंड करने के लिए सेलेक्ट करें, जहां आपको GIFS बनाने का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि यहां सिर्फ 6 सेकेंड का ही GIFS फाइल बना सकते हैं।
Whatsapp शॉर्टकट
Whatsapp पर शॉर्टकट का भी ऑप्शन होता है। यानी आप आपने जिस दोस्त से सबसे ज्यादा चैट करते हैं उसका शॉर्टकट भी बना सकते हैं। इसका फायदा यह है कि दोस्त की फोटो के साथ आपके फोन के स्क्रीन पर एक आइकन बन जाएगा, जहां बिना व्हाट्सऐप ऐप ओपेन किए रिप्लाई कर सकेंगे।
अलग-अलग भाषाओं में कर सकते हैं चैट
Whatsapp पर भी अलग-अलग भाषाओं में चैट कर सकते हैं। इसके लिए ऐप को खोलें। इसके बाद Settings में जाकर > Chats > App Language। अब अपनी भाषा चुनें।
मैसेज भेजने वाले को बिना बताए मैसेज पढ़ें
कई बार हम चाहते हैं कि हम मैसेज भी पढ़ें लें और भेजने वाले को पता भी नहीं चले तो इसके लिए आपको छोटा सा काम करना है। मैसेज आने के बाद नोटिफिकेशन को नीचे स्क्रॉल करें और फोन को फ्लाइट मोड में डाल दें और फिर मैसेज पढ़कर फ्लाइट मोड ऑफ कर दें।
Published on:
22 Apr 2018 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
