जयपुरPublished: Aug 07, 2023 01:09:07 pm
जमील खान
WhatsApp Animated Feature : मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप आईओएस बीटा (iOS Beta) पर एक एनिमेटेड अवतार फीचर शुरू कर रहा है। डब्लूएबीटाइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को यह चेक करने लिए कीबोर्ड ओपन करना होगा और अवतार टैब को सेलेक्ट करना होगा कि यह फीचर उनके अकाउंट के लिए सक्षम है या नहीं। इसके बाद बीटा यूजर्स सर्टेन अवतारों के लिए कुछ एनिमेशन देखेंगे।
WhatsApp Animated Feature : मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सएप आईओएस बीटा (iOS Beta) पर एक एनिमेटेड अवतार फीचर शुरू कर रहा है। डब्लूएबीटाइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को यह चेक करने लिए कीबोर्ड ओपन करना होगा और अवतार टैब को सेलेक्ट करना होगा कि यह फीचर उनके अकाउंट के लिए सक्षम है या नहीं। इसके बाद बीटा यूजर्स सर्टेन अवतारों के लिए कुछ एनिमेशन देखेंगे।