scriptWhatsApp के इस फीचर के आते ही डिलीट हो जाएगा पुराना डेटा, ऐसे करें सेव | whatsapp will delete old data | Patrika News

WhatsApp के इस फीचर के आते ही डिलीट हो जाएगा पुराना डेटा, ऐसे करें सेव

locationनई दिल्लीPublished: Aug 20, 2018 03:20:57 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Whatsapp जल्द ही अपने फीचर में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसकी बाद यूजर्स Whatsapp डेटा का अनलिमिटेड बैकअप अपने गूगल ड्राइव पर सेव कर सकते हैं।

whatsapp

WhatsApp के इस फीचर के आते ही डिलीट हो जाएगा पुराना डेटा, ऐसे करें सेव

नई दिल्ली: WhatsApp जल्द ही अपने फीचर में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसकी बाद यूजर्स Whatsapp डेटा का अनलिमिटेड बैकअप अपने गूगल ड्राइव पर आसानी से सेव कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान कई वीडियो औप फोटो डिलीट भी हो सकते हैं। बता दें कि इस फीचर को 12 नवंबर 2018 को पेश किया जाएगा। यानी यूजर्स नवंबर से अपने Whatsapp के अनलिमिटेड डेटा को सेव कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज भी नहीं चुकाने होंगे।
अगर आप Whatsapp के डिलीट होने वाले डेटा को लेकर परेशान हैं तो उससे बचने का भी तरीका आज हम आपको बताएंगे। इसके लिए 12 नवंबर से पहले अपने पुराने डेटा का बैकअप ले लें। इसके लिए अपने Whatsapp को ओपन करें और फिर सेटिंग में जाकर चैट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको चैट बैकअप का ऑप्शन दिखेगा, जिसका क्लिक करें। इसके बाद बैकअप का विकल्प मिलेगा,जिसपर क्लिक करके अपने डेटा को सेव कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए बैकअप के लिए ई-मेल आईडी को Whatsapp से कनेक्ट करने होगा। इतना ही नहीं वीडियो का बैकअप लेने के लिए नीचे दिए include video के ऑप्शन पर क्लिक करके वीडियो को सेव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

भारत में इस हफ्ते Galaxy Note 9 और Xiaomi Poco F1 समेत 5 शानदार स्मार्टफोन होंगे लॉन्च

वहीं व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स को सलाह दी है कि पुराने डेटा को सेव करते समय अपने फोन को वाईफाई से कनेक्ट कर लें। क्योंकि डेटा सेव करने के दौरान इंटरनेट की खपत काफी होती है। ऐसे में कई बार डेटा पूरी तरह से सेव नहीं हो पाता है। इसलिए फोन को वाईफाई से जोड़ना काफी जरूरी है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब Whatsapp ने अपने फीचर में बदलाव कर रहा है। इससे पहले भी Whatsapp के कई फीचर्स में यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए बदलाव किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो