
Windows 10 with Candy Crush
नई दिल्ली। यदि आप कैंडी क्रश
खेलने के शौकीन है तो यह आपके लिए खुशखबरी हो सकती है। माइक्रोसॉफ्ट अपने नए
ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 में यह गेम पहले से ही इंस्टॉल करके दे रहा है यानि
फ्री।
दुनिया के सबसे सफलतम गेम्स में से एक
गौरतलब है कि Candy Crush Saga दुनिया के सबसे सफलतम गेम्स में से एक बन चुका है। इसके अलावा विशेषतौर पर यह गेम
युवाओं की पसंद बन चुका है। इसकी महत्ता को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट अपने आलरांडर
ओएस विंडोज 10 में इसे फ्री दे रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जानकारी एक ब्लॉग के जरिए
दी है।
लॉन्च होने के दो साल बाद आया था विंडोज पर
गौरतलब है कि कैंडी
क्रश सागा गेम के लिए Windows Phone ओएस वाले यूजर्स को दो साल तक इंतजार करना पड़ा
था। लेकिन अब Windows 10 पर यह पहले से ही इंस्टॉल्ड मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट के
मुताबिक कैंडी क्रश सागा विंडोज 10 में आने वाले ढेर सारे किंग गेम्स में से पहला
गेम है। इसके अलावा विंडोज 10 पर खेलने वाले लोग यूजर्स यह गेम एपल आईओएस और गूगल
एंड्रॉयड के प्लेयर्स के अगेंस्ट खेल सकते हैं।
Published on:
18 May 2015 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
