नई दिल्लीPublished: Apr 10, 2020 02:54:26 pm
Pratima Tripathi
नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन के बीच YouTube ने अपने यूजर्स को एक खास तोहफा दिया है। इसके तह अब यूजर अपने YouTube के ऑरिजनल शो को बिना Premium सब्सक्रिप्शन रीचार्ज कराएं फ्री में देख सकते हैं। इससे पहले इन्हें देखने के लिए YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी था। फिलहाल कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गयी है कि ये फ्री एक्सेस यूजर्स के लिए कब तक चालू रहेगा।