23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2000 के डिस्काउंट के साथ Redmi Note 6 Pro की सेल, जानिए फीचर्स

Xiaomi Redmi Note 6 Pro को एक बार फिर 28 नवंबर को फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। इससे पहले हैंडसेट की पहली सेल 23 नवंबर को हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
redmi note 6 pro

2000 के डिस्काउंट के साथ Redmi Note 6 Pro की सेल, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi redmi note 6 pro को एक बार फिर 28 नवंबर को फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। इससे पहले हैंडसेट की पहली सेल 23 नवंबर को हो चुकी है। इससे दिल्ली में एक इवेंट के दौरान 22 नवंबर को पेश किया गया। इसे ग्राहक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और शाओमी के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- iPhone XS Max से भी महंगा स्मार्टफोन Huawei कल भारत में करने जा रहा लॉन्च

Redmi Note 6 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है, जिसकी कीमत 15,000 रुपए के करीब हो सकती है। वहीं 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। फिलहाल कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। फोन ब्लैक, रोज़ गोल्ड, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- 28 दिनों की वैधता के साथ Airtel ने 34 रुपये का प्लान किया पेश, हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

ReXiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 14NM ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A7 (2018) के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Xiaomi Redmi Note 6 Pro कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल सेंसर है और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फुल चार्ज होने के बाद 2 दिन का बैटरी बैकअप देता है। बता दें कि यह हैंडसेट Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वर्जन है।