17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honor 9N, Honor 9 Lite, और Honor 10 पर मिल रहा 8000 का कैशबैक, जाने पूरा ऑफर

Flipkart बिग बिलियन डेज़ सेल में अगर आप स्मार्टफोन खरीदते हैं तो यहां आपको 8000 रुपये तक की छूट मिलेगी। यह सेल 14 अक्टूबर से चलेगी।

2 min read
Google source verification
honor

Honor 9N, Honor 9 Lite, और Honor 10 पर मिल रहा 8000 का कैशबैक, जाने पूरा ऑफर

नई दिल्ली: Flipkart बिग बिलियन डेज़ सेल में अगर आप स्मार्टफोन खरीदते हैं तो यहां आपको 8000 रुपये तक की छूट मिलेगी। यह सेल 14 अक्टूबर से चलेगी। इस सेल में Honor के 6 स्मार्टफोन पर छूट और बायबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसमें Honor 9N, Honor 7A, Honor 7S, Honor 9 Lite , Honor 9i और Honor 10 स्मार्टफोन शामिल हैं। कंपनी अपने फोन के साथमोबाइल प्रोटेक्शन भी दे रही है जिसकी कीमत 199 रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें- 4 अक्टूबर को Jio Phone 2 को एक बार फिर खरीदने का मौका, मिल रहा 200 का कैशबैक

10 अक्टूबर से शुरू होने वाले सेल में Honor 9N के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसे ग्राहक 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत 11,999 रुपये है और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में बेचा जाएगा। Honor 7A की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है यानी 7,999 रुपये में इस फोन को खरीद सकते हैं। वही Honor 7S को 6,499 रुपये में बेचा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Airtel का महाधमाका: 3 महीने के लिए NETFLIX सब्सक्रिप्शन दे रहा बिलकुल फ्री

यह भी पढ़ें- मोबाइल में बिना इंटरनेट के चलाएं टीवी, देखें अपने पसंदीदा सीरियल और फिल्म

Honor 9 Lite के 10,999 रुपये वाले 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,000 रुपये सस्ते में बेचा जाएगा और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है, वहीं सेल में यह 3,000 रुपये की अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ बेचा जाएगा। Honor 9i को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा यानी इसपर 2,000 रुपये की छूट दी गयी है। कंपनी के फ्लैगशिप हैंडसेट Honor 10 पर 8000 रुपये की छूट दी जा रही है यानी इसे 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी लॉन्चिंग कीमत 32,999 रुपये है। इसके अलावा ग्राहक सेल में एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।