
Aircel Data offer
नई दिल्ली।
नेटवर्क प्रदाता कंपनी ने नया वॉयस कॉल प्लान जारी किया है। कंपनी के मुताबिक
एयरसेल इंटरनेट डेटा रिर्चाज कराने वाले ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉल की सुविधा दी जा
रही है। इसके अलावा लोकल और एसटीडी के लिए आकर्षक कॉल रेट्स भी दी जा रही
है।
यह भी पढ़ें- फ्री लीजिए 750 एमबी मोबाइल इंटरनेट!
यह है ऑफर
एयरसेल का यह ऑफर कंपनी के नेटवर्क क्षेत्रों में दिया गया
है, लेकिन प्राइस प्वॉइंट के अनुसार अलग-अलग है। दिल्ली के ग्राहकों को 196 रूपए का
1जीबी 2जी डेटा रिार्ज कराने पर 20000 सेकेंड्स की लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल फ्री
में दी जा रही है।
1 पैसा प्रति सेकेंड
198 का डेटा रिचार्ज कराने वाले
ग्राहकों को उपरोक्त ऑफर के अलावा 90 दिन के लिए 1 पैसा प्रति सेकेंड की कॉल रेट भी
दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- पूरे साल फ्री मिलेगी अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग, शुरू हुई नई
सर्विस
28 दिन की है अवधि
एयरसेल का डेटा रिचार्ज वाला यह ऑफर 28
दिन के लिए है। हालांकि 1 पैसा प्रति सेकेंड वाला ऑफर 90 दिन तक चालू रहेगा।
Published on:
24 Jul 2015 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
