
Airtel 4g
नई दिल्ली। एयरटेल यूजर्स के लिए बड़ी खबर है कि यह कंपनी अब अपनी 3जी सर्विस को जल्द ही बंद कर रही है। खबर है कि मोबाइल कंपनियों के बीच यूजर्स को जोड़ने की तगड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते यह टेलिकॉम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी आने वाले सालों में अपनी 3जी नेटवर्क को बंद कर सकती है। हालाकि 3जी बंद होने के बाद भी कंपनी 2जी और 4जी सर्विसेज सुचारू रूप से देती रहेगी। एयरटेल कंपनी अपने 3जी नेटवर्क से जुड़े स्पेक्ट्रम का यूज 4G सर्विस के लिए कर सकती है। यह जानकारी एयरटेल की तरफ से दी गई है।
एयरटेल ने ये कहा
एयरटेल के प्रबंध निदेशक व सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा है कि कंपनी अपनी 3जी सर्विस पर फिलहाल कुछ भी खर्च नहीं कर रही है। हमारा मानना है कि आने वाले 3 से 4 सालों यह सर्विस 2जी की तुलना में तेजी से बंद हो जाएगी। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि भारत में 50 फीसदी फीचर फोन्स शिप किए जा रहे हैं जिनमें 2जी सर्विस ही यूज की जा सकती है।
4जी टेक्नोलॉजी में निवेश
विट्टल ने बताया कि एयरटेल अपने नेटवर्क की डेटा क्षमता को बढ़ाने के लिए 4जी टेक्नोलॉजी में निवेश कर रही है। कंपनी अपनी 3जी सर्विस के 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड को 4जी सर्विस के लिए यूज करेगी। कंपनी के पास कुछ पुरानी प्योर 3जी रेडियो यूनिट्स हैं जिनको रिप्लेस करने की आवश्यकता है हालांकि इसमें कुछ समय लग सकता है। उनका कहना है कि टेलिकॉम कंपनियों ने मॉर्डन 3जी इक्यूपमेंट्स इंस्टॉल किए हैं, जो 4जी सर्विस को सपोर्ट करते हैं।
एयरटेल के लाभ में कमी
भारती एयरटेल को सितंबर तिमाही में 343 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है, हालांकि वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी को 1,461 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ था। एयरटेल के ऑपरेटिंग फ्री कैश फ्लो में भी 87 फीसदी तक भारी गिरावट आई है। इस बार सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग कैश फ्लो सिर्फ 520 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल यह 4,179 करोड़ रुपए था। इसके अलावा आय की बात की जाएब तो दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 104 फीसदी घटकर 21,777 करोड़ रुपए रहा। वहीं, पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 24,650 करोड़ की आय हुई थी।
Published on:
02 Nov 2017 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
