
नई दिल्ली। अब बहुत जल्द जियो 4जी स्मार्टफोन को टक्कर मिलने वाला हैं। देश की एक और दिग्गज कंपनी एयरटेल ने सेल्कॉन के साथ मिलकर मात्र 1,349 रुपए में 4जी स्मार्टफोन लेकर आने वाला हैं। जियो के लिए बुकिंग अमाउंट 1,500 रुपए था जिसमें 153 रुपए करना होगा। हालांकि 36 महीनें के बाद आपके पैसे रिफन्ड हो जाएंगे।
इस सस्ते 4जी फोन में मिलेंगी ये सुविधाएं
सेल्कॉन के इस 4जी स्मार्टफोन में दो सिम कार्ड लगाने की सुविधा के साथ आपको 4 इंच की एलसीडी स्क्रीन भी मिलेगा। इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगीं। इसके साथ ही ये 4जी फोन एंड्रॉयड 6.0 ऑपरेटिँंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में 1.3 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर लगा हुआ हैं। इस फोन में आपको 1 जीबी के रैम के साथ 8 जीबी का इंटरनल मेमोरी भी मिलेगा जो कि 32 जीबी तक एक्सपैंडेबल होगा। इस फोन की सबसे खास बात ये है कि यह फोन 4जी एलटीई नेटवर्क पर काम करेगा। इसके साथ ही इस फोन में विंक म्यजिक, एयरटेल टीवी और माय एयरटेल ऐप पहले सी इंंस्टॉल्ड होंगे। इन सबके अलावा इस फोन में 3.2 एमपी रियर कैमरा और 2 एमपी फ्रंट कैमरा होगा। बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 1500 एमएएच की दमदार बैटरी भी होगी।
ऐसे ले सकेंगे ऑफर का फायदा
एयरटेल कार्बन ए40 ऑफर की तरह ही इस फोन के लिए भी आपको 2,849 रुपए का पेमेंट करना होगा जिसमें आने वाले 36 महीनों के लिए आपको 169 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इसके 18 माह बाद आपको 500 रुपए का कैश रिफंड मिलेगा और 36 महीने के बाद आपको एक बार फिर 1,000 रुपए का कैश रिफंड मिलेगा। इस तरह आपको कुल 1500 रुपए का फायदा होने वाला हैं। इसके बाद आपके सेल्कॉन फोन की वास्तविक कीमत मात्र 1,349 रुपए होगी।
18 माह में कराना होगा 3,000 रुपए का रिचार्ज
जो ग्राहक प्रतिमाह 1,60 रुपए का रिचार्ज नहीं करना चाहते वो अपने सुविधानुसार कोई भी रिचार्ज का सकते हैं। हालांकि उन्हे 18 महीने पर पहले 500 रुपए के रिचार्ज के लिए इस अवधि में उन्हे कुल 3,000 रुपए के रिचार्ज कराने होंगे। ठीक इसी तरह 1,000 रुपए के रिफंड पाने के लिए उन्हे अगले 18 महीने में कम से कम 3,000 रुपए कर रिचार्ज कराना होगा।
Published on:
30 Oct 2017 03:34 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
