13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iPhone SE 5G के ये हैं टॉप-5 फीचर्स, जो इसे अन्य डिवाइसेज की तुलना में बनाते हैं बेहतर

Apple Event 2022 में iPhone SE 3 से पर्दा उठा दिया गया है। इस स्मार्टफोन कई फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे खास और बेहतर बनाते हैं। आज हम आपको उन ही फीचर्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
iphone_se_3_5g.jpg

iPhone SE 5G

एप्पल (Apple) ने अपने मेगा इवेंट (Apple Event 2022) में आईफोन एसई 5G (iPhone SE 5G) को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता डिवाइस है। इस फोन तमाम खास फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे अन्य फोन्स को मुकाबले बेहतर बनाते हैं। आइए इस खबर में जानते हैं आईफोन एसई 3 के टॉप-5 फीचर्स के बारे में...


डिजाइन :

सबसे पहले आईफोन एसई 3 के डिजाइन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका डिजाइन पुराने आईफोन एसई से मिलता है। इसके फ्रंट और बैक पैनल पर खास किस्म का ग्लास लगा है, जो इसे सुरक्षा प्रदान करता है। इस ग्लास का इस्तेमाल आईफोन 13 सीरीज के डिवाइसेज में भी किया गया है। इसके अलावा फोन को IP67 की रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें: Apple iPhone SE 5G लॉन्च, A15 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलेगा शानदार कैमरा, जानिए कीमत

डिस्प्ले :
आईफोन एसई 3 स्मार्टफोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है। इसकी खूबी यह है कि इससे निकलने वाली रोशनी यूजर्स की आंखों को जरा-सा भी नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।

प्रोसेसर :
आईफोन एसई 3 में यूजर्स को ए15 बायोनिक चिपसेट मिलेगी। यह वही प्रोसेसर है, जिसका इस्तेमाल आईफोन 13 में किया गया है। इस प्रोसेसर की खास बात ये है कि यह डिवाइस को हैंग नहीं होने देता है और ऐप्स भी तेजी से ओपन होते हैं। इसके होने से डिवाइस में गेम भी स्मूथ वर्क करते हैं।

कैमरा :
आईफोन एसई 3 स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा है। इस डिवाइस का कैमरा पोट्रेट, नाइट, डीप फ्यूजन, टाइम-लैप्स और स्लो मोशन जैसे मोड्स सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 7 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Jio-Airtel के प्लांस से कई गुना बेहतर है BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान, 1000GB डेटा समेत मिलेंगे कई फायदे

बैटरी :
आईफोन एसई 3 स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 2 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G Volte, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, टच-आइडी बटन और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।