नई दिल्ली। यदि आप एपल आईफोन लेना चाहते हैं तो यही सबसे अच्छा मौका है। एपल iPhone 5s की कीमत अब घटकर आधी रह गई है। Apple के इस हिट स्मार्टफोन को पहले 44500 रूपए रूपए में बेचा जा रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत घटकर केवल 24999 रूपए रह गई है।
एपल आईफोन 5एस की कीमत घटने की पीछे का मुख्य कारण कंपनी द्वारा दिवाली के मौके पर अपने नए स्मार्टफोन आईफोन 6एस तथा 6एस प्लस को लॉन्च करना है। इसकी घटने के साथ एपल आईफोन इस समय दुनिया में सबसे सस्ता हो चुका है। रिटेलर्स के मुताबिक आईफोन 5एस का हिस्सा भारत में कुल बिकने वाले आईफोन का 50 फीसदी है।