
नई दिल्ली: Apple iPhone X के सीरीज iPhone X (2018) को भारत में तीन वेरिएंट में पेश करने की तैयारी में है। माना जा रहा है इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसके पहले वेरिएंट की कीतम $550 (36,000 रुपए) हो सकती है। जबकि दूसरे वेरिएंट की कीमत $650 (42,000 रुपए) और तीसरे वेरिएंट की कीमत $750 (49,000 रुपए) रखी जा सकती है। बता दें कि इस फोन को खास करके भारतीय यूजर्स के लिए बनाया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक वेरिएंट को 5.8 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले, दूसरी को 6.1 इंच के एलईडी और तीसरे वेरिएंट को 6.5 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 5.8 इंच वाला आईफोन एक्स सिंगल सिम सपोर्ट में पेश किया जाएगा। जबकि 6.1 इंच के एलईडी डिस्प्ले और 6.5 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले को दो सिम सपोर्ट दिया जा सकता है। फिलहाल इसको लेकर एप्पल की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो गई है और इसे जल्द बाजार में उतारा जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले साल 2017 में आईफोन एक्स के दो वेरिएंट को पेश किया गया था, जिसमें 64 जीबी वेरिएंट कीमत 89,000 रुपए है जबकि 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,05,000 रुपए रखी गयी थी। इसके कुछ महीनों बाद ही गोल्ड वेरिएंट पर काम शुरू कर दिया गया ताकी जल्द ही यूजर्स के लिए पेश किया जा सकें। इसमें फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिए गए है, जिसमें से एक टेलीफोटो और दूसरा वाइड एंगल लेंस कैमरा है। साथ ही इसमें 4K क्वालिटी वीडियोग्राफी भी दिया गया।
बता दें कि आईफोन 10 साल 2017 के हिट स्मार्टफोन्स में शामिल रहा। इसका अंदाता इस बात से लगा सकते हैं कि कंपनी में इस फोन की हिस्सेदारी 21 फीसद रहा। वहीं बाजार मुनाफे का 82 फीसद हिस्सा एप्पल ने कुल हैंडसेट ने हासिल किया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगे भी यह फोन अच्छा मुनाफा करेगा।
Published on:
19 Apr 2018 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
