29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Apple सस्ते दामों में भारतीयों के लिए लाया iPhone X, जानिए फीचर

Apple iPhone X के सीरीज iPhone X (2018) को भारत में तीन वेरिएंट में पेश करने की तैयारी में है। माना जा रहा है जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा

2 min read
Google source verification

image

Vineeta Vashisth

Apr 19, 2018

iphone

नई दिल्ली: Apple iPhone X के सीरीज iPhone X (2018) को भारत में तीन वेरिएंट में पेश करने की तैयारी में है। माना जा रहा है इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसके पहले वेरिएंट की कीतम $550 (36,000 रुपए) हो सकती है। जबकि दूसरे वेरिएंट की कीमत $650 (42,000 रुपए) और तीसरे वेरिएंट की कीमत $750 (49,000 रुपए) रखी जा सकती है। बता दें कि इस फोन को खास करके भारतीय यूजर्स के लिए बनाया जा रहा है।

यहां भी पढ़ें- Amazon ने वेब ब्राउजर किया लॉन्च, अब नहीं चोरी हो सकेगा आपका Data

रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक वेरिएंट को 5.8 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले, दूसरी को 6.1 इंच के एलईडी और तीसरे वेरिएंट को 6.5 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, 5.8 इंच वाला आईफोन एक्स सिंगल सिम सपोर्ट में पेश किया जाएगा। जबकि 6.1 इंच के एलईडी डिस्प्ले और 6.5 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले को दो सिम सपोर्ट दिया जा सकता है। फिलहाल इसको लेकर एप्पल की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो गई है और इसे जल्द बाजार में उतारा जाएगा।

यहां भी पढ़ें- Jio की बढ़ सकती है मुश्किलें, Airtel ने इस मामले में मारी बाजी

गौरतलब है कि पिछले साल 2017 में आईफोन एक्स के दो वेरिएंट को पेश किया गया था, जिसमें 64 जीबी वेरिएंट कीमत 89,000 रुपए है जबकि 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,05,000 रुपए रखी गयी थी। इसके कुछ महीनों बाद ही गोल्ड वेरिएंट पर काम शुरू कर दिया गया ताकी जल्द ही यूजर्स के लिए पेश किया जा सकें। इसमें फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिए गए है, जिसमें से एक टेलीफोटो और दूसरा वाइड एंगल लेंस कैमरा है। साथ ही इसमें 4K क्वालिटी वीडियोग्राफी भी दिया गया।

बता दें कि आईफोन 10 साल 2017 के हिट स्मार्टफोन्स में शामिल रहा। इसका अंदाता इस बात से लगा सकते हैं कि कंपनी में इस फोन की हिस्सेदारी 21 फीसद रहा। वहीं बाजार मुनाफे का 82 फीसद हिस्सा एप्पल ने कुल हैंडसेट ने हासिल किया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगे भी यह फोन अच्छा मुनाफा करेगा।