
नई दिल्ली: ताइवान की कंपनी Asus ने अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 2 से पर्दा उठा दिया है। इस स्मार्टफोन को चीन में 23 जुलाई यानी आज लॉन्च किया जाएगा। Asus के इस फोन में टॉप स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन आज चीनी में पेश होने के बाद हम इसकी अनुमानित कीमत का अंदेशा लगा सकेंगे।
Asus ROG Phone 2 स्पेसिफिकेशंस
Asus ROG Phone 2 में 6.59 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसकी स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिला ग्लास 6 दिया है। इसके डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। कंपनी की माने तो 120Hz ऐमोलेड स्क्रीन के साथ आने वाले यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस फोन में गेमिंग के लिए ख़ास तौर पर दिया गया है। इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।
Asus ROG Phone 2 कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल IMX586 सोनी और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल करा वाइट-एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 4.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। यह फोन न्यू-जेन एयर ट्रिगर, 3.5 एमएम हैडफोन जैक, फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर और USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।
Published on:
23 Jul 2019 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
