12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन्च हुआ शानदार फीचर्स वाला Asus Zenfone 5Z, प्री-बुकिंग पर मिलेगा 4 हजार का डिस्काउंट

इस हैंडसेट में एप्पल के ऐनीमोजी की तरह ही जेनीमोजी जैसे फीचर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
asus

लॉन्च हुआ शानदार फीचर्स वाला Asus Zenfone 5Z, प्री-बुकिंग पर मिलेगा 4 हजार का डिस्काउंट

नई दिल्ली: आखिर कार Asus Zenfone 5Z को यूरोप में उपलब्ध करा दिया गया है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अब 15 जून को जापान में लॉन्च किया जाएगा। जेनफोन सिरिज के इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस हैंडसेट में एप्पल के ऐनीमोजी की तरह ही जेनीमोजी जैसे फीचर दिए गए हैं।

Patrika .com/tags/asus-zenfone-5z/">asus zenfone 5z की कीमत
इस डिवाइस के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 500 यूरो (करीब 40,100) रुपये है। अगर आप इस फोन का प्री-ऑडर आज से लेकर 15 जुलाई तक करते हैं तो आप 50 यूरो (करीब 4000) रुपये का फायदा उठा सकते हैं। जेनफोन 5Z के दूसरे वर्जन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। इसकी कीमत 600 यूरो (करीब 49,000) रुपये है।

यह भी पढ़े: ये Smartphone चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, आपका फोन बर्बाद कर देगा ये वायरस

इस हैंडसेट को असूस की वेबसाइट से प्री-ऑडर किया जा सकता है। साथ ही यह दो कलर वेरिएंट स्पेस सिल्वर और शायनी ब्लैक में उपलब्ध होगा। जापान में इस डिवाइस के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ही पेश किए जाएंगे। जापान में इसकी कीमत JPY 75,384 (करीब 46,100) रुपये है।

यह भी पढ़े: Paytm सेल का आखिरी दिन, इन 5 गैजेट्स पर मिलेगा सबसे भारी डिस्काउंट

Asus Zenfone 5Z स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 6.2 इंच फुल एचडी (1080x2246 पिक्सल) है जिसका रेज्यूलेशन 19:9 है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करता है। इसमें क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी के साथ AIE (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन) और एड्रेनो 630 जीपीयू मौजूद है। यह हैंडसेट 3 वेरिएंट 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज में आएगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेंसर है जिनमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रांट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े: Xiaomi के ये दो स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे हैं सारे फीचर्स