
नई दिल्ली: Vivo अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन vivo nex 19 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन होगा जो पॉपअप कैमरे वाला है। Vivo ने अपने इस आने वाले स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही इस पर कई ऑफर्स का ऐलान किया है। भारत में इस फोन की कीमत लगभग 48,990 रुपये होने की उम्मीद है।
Vivo Nex ऑफर्स
वीवो के इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न पर उपलब्ध कराया जाएगा। अमेज़न के टीजर के अनुसार वीवो नेक्स खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का एमेज़न पे कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा फोन पर एक्सटेंडेड वॉरंटी की भी सुविधा दी जाएगी। साथ ही ग्राहक अगर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो, उन्हें वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेस्मेंट वारंटी मिलेगी। इस हैंडसेट पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है और 12 महीने की नो कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। हालांकि, ये ऑफर उन्हीं ग्राहकों के लिए होगा जो वीवो नेक्स को अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान ही प्री ऑर्डर करते हैं। आपको बता दें, अमेज़न ने 16 जुलाई से लेकर 17 जुलाई के लिए प्राइम डे सेल का ऐलान किया है जिसमें कई स्मार्टफोन्स के अलावा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Vivo Nex स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने चीन में दो वेरिएंट लॉन्च किए थे जिसमें पहला Nex A और दूसरा Nex S है। Nex S स्मार्टफोन में 5.59 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 2316 × 1080 है। साथ ही इसमें 8 जीबी की रैम दी गयी है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो NEX S में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिससे आप बेहतरीन क्वालिटी की तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। नेक्स फोन्स एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करता है और इसे पावर देने के लिए 4000 mah की बैटरी दी गयी हैै।
Published on:
17 Jul 2018 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
