script25,000 रुपये के अंदर भारत में मिलने वाले बेस्ट Smartphones | Best Smartphones under Rs 25,000 in India | Patrika News

25,000 रुपये के अंदर भारत में मिलने वाले बेस्ट Smartphones

locationनई दिल्लीPublished: Jul 24, 2019 01:54:28 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

25,000 के अंदर मिलने वाले दमदार Smartphones
पॉप-अप कैमरे से लैस हैं ये स्मार्टफोन
हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Smartphone

25,000 रुपये के अंदर भारत में मिलने वाले बेस्ट Smartphones

नई दिल्ली: अगर स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट ज्यादा है तो आज हम आपको 25000 रुपये के अंदर के Smartphone की जानकारी देंगे। इसमें Redmi, Realme , Vivo और Oppo के हैंडसेट शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में आपको पॉप-अप कैमरा और बेहतरी स्पेसिफिकेशन्स मौजूद है।

Redmi K20

इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128GB जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है और इनकी कीमत क्रमश: 21,999 रुपये और 23,999 रुपये रखी जा सकती है। इसमें 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर 48 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Asus ZenFone Max M2 के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Realme X

रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme X के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.53 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। पावर के लिए 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है।

Vivo Z1 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन ( 2340×1080 ) पिक्सल है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में f.02 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया जाएगा। वहीं रियर में 8 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत क्रमश: 14,990 रुपये, 16,990 रुपये और 17,990 रुपये रखी गयी है।

यह भी पढ़ें

Redmi 7A की आज फ्लैश सेल, डिस्काउंट के साथ दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं फोन

Xiaomi Poco F1

इस फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है। ग्राहक हैंडसेट को Steel Blue, Graphite Black, और Rosso Red कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Poco F1 में 6.18 इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जो की वाइड नॉच के साथ आती है और आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 845 SoC का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और रियर में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Oppo F11 Pro

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये रखी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसमें Mediatek Helio P70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है फोटोग्राफी के लिए Oppo F11 Pro के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला अपर्चर f/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का AI पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,000 mAh की दमदार बैटरी दी गयी है, जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में रेगुलर यूजेज बैटरी की लाइफ 15.5 घंटे की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो