
BlackBerry KEY2 लॉन्च, डुअल रियर कैमरे के साथ मिल रहे दमदार फीचर जानिए कीमत
नई दिल्ली:Blackberry का नया स्मार्टफोन BlackBerry KEY2 लॉन्च हो गया है। इसमें भी ग्राहकों को BlackBerry KEY1 की तरह कीबोर्ड के साथ टच-स्क्रीन भी दिया गया है। हालांकि कीमत BlackBerry KEY1 से ज्यादा रखी गई है। साथ ही स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। माना जा रहा है कि इस फोन को जुलाई में भारत में पेश किया जाएगा।
फीचर
BlackBerry KEY2 में फिजिकल क्वार्टी कीबोर्ड के साथ 4.5 इंच की डिस्प्ले है। साथ ही कीबोर्ड के बीच के स्पेस को भी स्क्रॉल करके टाइपिंग कर सकते हैं। वहीं कीबोर्ड के बीच का स्पेसबार फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह काम करेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर चलता है और इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिलेगा।है। इतना ही नहीं, इसमें 52 ऐप के लिए शॉर्टकट दिया गया है।
BlackBerry KEY2 को 6 जीबी रैम में उतारा गया है और इसमें 128GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। पावर के लि फोन में 3,500mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, यूएसबी जैस फीचर्स दिए गए हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें से एक कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा f/2.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल वाला है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत $649 (करीब 43,726 रुपये) रखी गई है।
गौरतलब है कि पिछले साल Blackberry KEYone को 39,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1620×1080 पिक्सल है। स्क्रीन के नीचे कंपनी ने कीबोर्ड दिया था। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC है। वहीं इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
Published on:
08 Jun 2018 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
