
BSNL
नई दिल्ली:bsnl अपने यूजर्स को एक खास तोहफा देते हुए एक साल का फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन दिया है। हालांकि यह ऑफर सिर्फ पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स के लिए ही है। इसका ऐलान कंपनी ने सोमवार को किया है। बता दें कि अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए यूजर्स को 999 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में BSNL का यह अब तक का सबसे बड़ा तोहफा है।
इस ऑफर का फायदा पोस्टपेड यूजर्स 399 रुपए या फिर उससे ज्यादा के रिचार्ज पर उठा सकते हैं। वहीं ब्रॉडबैंड यूजर्स 745 रुपए या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसका फायद लेने के लिए यूजर्स को कोई अतिरिक्त रकम नहीं देनी पड़ेगी।
इसके लिए यूजर्स को BSNL की वेबसाइट पर जाना होगा और फिर वहां 'BSNL-Amazon offer' के बैनर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद OTP जनरेट करने के लिए अपने BSNL का नंबर डालना होगा, जिसके बाद अपने अमेजन लॉग इन को इस्तेमाल करते हुए ऑफर को एक्टिवेट करना होगा। इसके बाद अमेजन प्राइम के जरिए प्राइव वीडियो देख सकेंगे। इसके अलावा आप स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और फायर टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
BSNL ने एक बार फिर AIRTEL, IDEA, JIO को टक्कर देने के लिए अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ हाथ मिला लिया है, जिसके बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों में वार शुरू हो गया है। गौरतलब है कि 1 अक्टूबर को BSNL ने अपने 18 साल पूरे किए हैं और इसी खास मौके को देखते हुए अपने यूजर्स को कई बेहतरीन तोहफे दे रहा है। इससे पहले कंपनी ने अपने यूजर्स के 18 रुपये का नया प्लान पेश किया था जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और कॉल की सुविधा दी जा रही है।
Published on:
03 Oct 2018 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
