
Telecom Reforms: Telecom Ministry simplifies KYC process for mobile connection
नई दिल्ली: अगर नया सिम लेने जा रहे है तो अप्रैल खत्म होने का इंतजार करें, क्योंकि 1 मई से कई सारे नियम बदल जाएंगे। अभी तक सिम कार्ड खरीदने के लिए आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी देनी पड़ती थी, जिससे डेटा लीक होने का डर भी होता है, लेकिन एक मई से ऐसा नहीं होगा, क्योंकि अब सिम कार्ड खरीदने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गयी है।
इतना ही नहीं एक मई से अपके नए सिम कार्ड का वेरिफिकेशन दो घंटे के अंदर हो जाएगा और उसे चालू भी कर दिया जाएगा। इसके अलावा एक आईडी पर एक दिन में सिर्फ दो ही सिम कार्ड खरीद सकेंगे। इसके साथ ही एक आईडी पर कुल 9 सिम कार्ड ही खरीद सकते हैं। बता दें कि सिम कार्ड को देने के दौरान आपको अपना पहचान पत्र देना होगा, जिसमें आपके घर का एड्रेस मौजूद हो।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि बैंक अकाउंट और सिम कार्ड के लिए आधार जरूरी नहीं है। हालांकि पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग, कुछ सरकारी योजनाओं और सब्सिडी के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।
Published on:
26 Apr 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
