script

17,249 रुपये में Xiaomi Poco F1 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स व ऑफर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 22, 2019 01:06:18 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

शानदार डिस्काउंट के साथ खरीदें Xiaomi Poco F1
Flipkart पर 17,249 रुपये में बेचा जा रहा है फोन
Axis Bank यूजर्स को मिलेगा ये खास ऑफर

Xiaomi Poco F1

17,249 रुपये में Xiaomi Poco F1 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स व ऑफर

नई दिल्ली: xiaomi poco f1 खरीदने का अच्छा मौका है क्योंकि शाओमी अपने इस हैंडसेट पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ग्राहक इस हैंडसेट को फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) से खरीद सकते हैं, यहां फोन को 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन Axis बैंक यूजर्स को 750 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इस फोन को ग्राहक मात्र 17,249 में खरीद सकते हैं। अगर आप EMI पर स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तब भी आपको Axis Bank की तरफ से मिल रहे इस डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन खरीद पर No-Cost EMI ऑफर भी मिल रहा है। Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Huawei Nova 5, Nova 5 Pro और Nova 5i स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत

कीमत

फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये हैं। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। ग्राहक हैंडसेट को Steel Blue, Graphite Black, और Rosso Red कलर ऑप्शनमें खरीद सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन

Poco F1 में 6.18 इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जो की वाइड नॉच के साथ आती है और आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्मार्टफोन Poco F1 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 845 SoC का इस्तेमाल है।इसमें एक साथ डुअल सिम इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

PUBG Lite के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा एक्सेस और जीतें प्राइस

कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के साथ सैमसंग सेंसर के दो दमदार कैमरे दिए गए हैं।

कनेक्टिविटी

Smartphone में 4G, WIFI802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, USB TYPE-C पोर्ट, GPS/ AGPS और ग्लोनास जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

ट्रेंडिंग वीडियो