
8,100 रुपये की कीमत में Coolpad ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
नई दिल्ली:coolpad M3 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। फोन को रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर और दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इस हैंडसेट को 4 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। ग्राहकों को यह फोन ब्लू सी और जेंटलमैन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। चीन में इस फोन की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,100 रुपये) रखी गयी है।
Coolpad M3 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.85 इंच का एचडी+ (720x1512 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्स रेशियो 18.9:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट एंड्रॉयड पर काम करता है। फोन के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में एक कैमरा दिया गया है, जो 5 मेगापिक्सल है। इसके साथ ब्यूटी मोड और एआई फीचर भी दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2,800एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 5 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
Coolpad M3 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई हॉटस्पॉट, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 149.8x72.3x8.95 मिलीमीटर और वजन 171 ग्राम।
Published on:
26 Nov 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
