
गुड़गांव स्थित मोबाइल फोन निर्माता कंपनी Detel ने अपना नया मोबाइल फोन Detel D1 Plus लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को महज 399 रुपए की कीमत में उतारा है। इससे पहले कंपनी ने Detel D1 मोबाइल फोन पेश किया था जिसकी कीमत महज 299 रुपए रखी गई थी। कंपनी इस फोन की 6 लाख से अधिक इकाइयां बेच चुकी है जिसके बाद अब डिटेल डी1 प्लस लाया गया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने कहा कि हम वास्तव में लागत मूल्य पर ही इस मोबाइल फोन को बेच रहे हैं। कंपनी के अन्य खर्चे एवं मुनाफे के लिए अन्य मॉडल और फोन एसेसरीज को हमने डीटल ब्रांड के तहत बाजार में उतारा है।
भाटिया ने कहा कि डीटल की पैरेंट कंपनी एसजी कारपोरेट मोबिलिटी ग्रुप 1991 से बाजार में मौजूद है। हम अपने फोन ऑफलाइन बाजार में बेचते हैं। हमने पहले डीटल डी-1 मॉडल 299 रुपए में पेश किया था। इसकी हमने 6 लाख इकाइयां बेचीं। उन्होंने कहा कि अभी उनकी कंपनी सस्ते दामों पर एलईडी टीवी, स्मार्ट टीवी बेचने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वह भविष्य में एयर प्यूरीफायर कारोबार में उतरने की संभावनाएं भी तलाश रहे हैं। कंपनी ने अब तक 30 करोड़ रुपए निवेश किए हैं और वर्ष 2020 तक कंपनी का पांच करोड़ फोन बेचने का लक्ष्य रखा है। अभी कंपनी ने देशभर में 140 डीलरशिप बनाए हैं।
सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत वह विभिन्न मोबाइल विनिर्माता कंपनियों के साथ साझेदारी में इनकी असेंबलिंग कराती है। इनमें कोंडली की सुगो और नोएडा की सिलिजॉन प्रमुख हैं। गौरतलब है इससे पहले नोएडा की रिंगिंग बेल्स कंपनी ने मात्र 251 रुपए की कीमत में फ्रीडम 251 नामक स्मार्टफोन उतारा था लेकिन यह कंपनी इस फोन को उपलब्ध कराने में विफल रही। ऐसे में डिटेल के डी1 और डी1 प्लस भले ही एक फीचर फोन है लेकिन इनके जरिए यह कंपनी लोगों के बीच पहुंच बना रही है।
Published on:
19 Feb 2018 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
