13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो फ्रंट कैमरे के साथ Enjoy 9 Plus और Enjoy Max भारत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर

Huawei ने Enjoy 9 Plus और Enjoy Max को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन Honor 8X और Honor 8X Max के रिब्रांडेड वर्जन हैं।

2 min read
Google source verification
enjoy max

दो फ्रंट कैमरे के साथ Enjoy 9 Plus और Enjoy Max भारत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर

नई दिल्ली: Huawei ने Enjoy 9 Plus और Enjoy Max को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन Honor 8X और Honor 8X Max के रिब्रांडेड वर्जन हैं। Huawei Enjoy 9 Plus के 4 जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 Yuan और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 है। यह फोन भारत में 20 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं Huawei Enjoy Max 4 जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 Yuan और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 Yuan है। यह सेल के लिए 20 अक्टूबर और 1 नवंबर को पेश किया जाएगा।

फोन के स्पेसिफिकेशन्स

Huawei Enjoy 9 Plus में 6.5-इंच फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशयो दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo के साथ 8.2 overlay पर चलता है। इस फोन में ड्यूल बैक कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का दो कैमरा दिया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।

यह भी पढ़ें- 25 अक्टूबर को Mi Mix 3 भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

Huawei Enjoy Max के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 7.12-इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में डुअल कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर का है। वहीं फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।