
4 रैम के साथ Honor 8C को किया गया लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
नई दिल्ली:Honor का नया स्मार्टफोन Honor 8C लॉन्च कर दिया गया है। इसे 4 जीबी रैम के साथ पेश किया गया है और रियर में दो कैमरे दिए जाएंगे। बता दें कि यह फोन इस साल मार्च में लॉन्च हुए Honor 7c का अपग्रेड वर्जन है। Honor 8C की कीमत चीनी मार्केट में 1,099 चीनी युआन (करीब 11,800 रुपये) से शुरू होगी। इस दाम में 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) में बेचा जाएगा है।
Honor 8C को चीन में ब्लू, ब्लैक, पर्पल और गोल्ड कलर में पेश किया गया है और डिस्प्ले पर नॉच डिजाइन है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित EMUI 8.1 स्किन पर काम करता है। इसमें 6.26 इंच (710x1520 पिक्सल) का फुल एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 626 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसमें इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी दिया जा रहा है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Honor 8C में दो रियर कैमरे होंगे, जिसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। इन दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4 वोल्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस + ग्लोनास सपोर्ट दिया गया। फोन का पूरा भार 167.2 ग्राम है। वहीं पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया हैं।
Published on:
12 Oct 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
