
काफी सस्ते में मिल रहा Xiaomi Redmi Note 6 Pro, जानें ऑफर्स
नई दिल्ली:Flipkart पर redmi note 6 pro के 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट की वास्तविक कीमत 15,999 रुपये है। इसके अलावा इसकी खरीदारी पर कई और ऑफर्स भी पेश किए गए हैं। एक्सचेंट ऑफर के तहत ग्राहकों को 13,850 रुपये का फायदा होगा। मतलब यह डिवाइस आपको मात्र 50 रुपये का पड़ेगा। साथ अगर ग्राहक एक्सिस बैंक के बज कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 5 % की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसे ईएमआई ऑप्शन के तहत 465 रुपये महीने की शुरुआती कीमत में भी खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल नवंबर में पेश किया गया है।
Redmi Xiaomi Redmi Note 6 Pro स्पेसिफिकेशन
Redmi Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 14NM ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
Redmi Xiaomi Redmi Note 6 Pro कैमरा
Xiaomi Redmi Note 6 Pro कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल सेंसर है और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर कैमरा दिया गया है। इस हैंडसेट में पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फुल चार्ज होने के बाद 2 दिन का बैटरी बैकअप देता है। बता दें कि यह हैंडसेट Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वर्जन है।
Published on:
06 Jan 2019 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
