
आज अटल बिहारी बाजपेयी की वजह से फ्री है कॉलिंग, हर गरीब के हाथ में है स्मार्टफोन
नई दिल्ली: कल यानि 16 अगस्त का दिन देश को वो क्षति दे गया जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। 16 अगस्त की शाम 5:05 बजे भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली, इस मौके पर हर कोई दुखी था और अटल बिहारी वाजपेयी के निधन ने देश को रुला दिया। आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी वो शख्स थे जिनकी वजह से आज हर कोई फोन इस्तेमाल करता है और घंटो तक बेहद सस्ती दरों में कॉलिंग करता है। इस सब के पीछे अटल जी की मेहनत और लगन है।
आपको बता दें कि अटल जी ही वो शख्स है जिनकी सरकार में 1999 नई टेलीकॉम पॉलिसी आयी थी और यही वो दौर था जब भारत में टेलीकॉम क्रांति की शुरुआत हुई। इस क्रान्ति की वजह से टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक तय लाइसेंस फीस हटाकर रेवन्यू शेयरिंग की व्यवस्था शुरू की गई और इसके बार 15 सितंबर 2000 को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) किया गया।
आज अटल बिहारी वाजपेयी की बदौलत आप अपने स्मार्टफोन पर मुफ्त में बात कर रहे हैं, बता दें कि उन्होंने ही लाइसेंस फीस को हटाकर टेलीकॉम सेक्टर में रेवन्यू शेयरिंग की व्यवस्था की थी। वाजपेयी सरकार ने ही अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन में विदेश संचार निगम लिमिटेड के एकाधिकार को पूरी तरह खत्म कर दिया था। नई टेलीकॉम पॉलिसी की वजह से रिलायंस ग्रुप जैसी कंपनियां टेलिकॉम सेक्टर में आ गयी और इनके आने के बाद मानों हर घर चाहे वो गरीब का हो या अमीर का हो सबन्हि के पास फोन पहुँचने लगा।
आपको बता दें कि रिलायंस इंफोकॉम ने मात्र 500 रुपए में फोन लोगों को बेचने शुरू किए और आज इसी की बदौलत हर अमीर और गरीब के हाथ में स्मार्टफोन है और उससे फ्री में कॉलिंग की जा सकती है।
Published on:
17 Aug 2018 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
