14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल बाढ़ पीड़ितों को Jio दे रहा फ्री डेटा व कॉलिंग की सुविधा

केरल में बाढ़ का कहर जारी है इस बीच Jio ने वहां के लोगों के लिए आने वाले 7 दिनों के लिए डेटा और कॉलिंग को फ्री कर दिया है।

2 min read
Google source verification
jio

केरल बाढ़ पीड़ितों को Jio दे रहा फ्री डेटा व कॉलिंग की सुविधा

नई दिल्ली: केरल में बाढ़ का कहर जारी है ऐसे में कई बड़ी कंपनियों ने राहत राशि दे कर मदद की हैं। इस बीच Reliance Jio ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है और वहां के लोगों के लिए आने वाले 7 दिनों के लिए डेटा और कॉलिंग को फ्री कर दिया है।

Jio के इस ऐलान के बाद वहां के यूजर्स 16 अगस्त से 22 अगस्त तक इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि इसके बाद यूजर्स को रिचार्ज कराना होगा। बता दें कि जियो के पास 52 रुपये वाले प्लान को ही केरल में फ्री कर दिया गया है। दरअसल जियो के इस प्लान में यूजर्स को 7 दिनों तक 1.05 जीबी डेटा मिलता है।

ऐसे मिलेगा प्लान का लाभ

Jio इस प्लान का लाभ अपने आप मिल जाएगा। अगर आपने इस प्लान को लिया है तो उसके खत्म होने के बाद अपने आप ये प्लान फिर से शुरू हो जाएगा। इससे पहले एयरटेल ने भी वहां 30 रुपये का प्लान पेश किया जिसमें यूजर्स को बैलेंस और 1जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की भी वैधता 7 दिनों की है।

यह भी पढ़ें- जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ JBL का ये दमदार स्पीकर, 2 मिनट में जानें सबकुछ

गौरतलब है कि Jio Phone 2 की पहली सेल 16 अगस्त को हुई थी, जहां मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इसे देखते हुए कंपनी ने Jio Phone 2 को दोबारा सेल में लगाने का फैसला लिया है। दूसरी सेल 30 अगस्त को लगायी जाएगी , जहां यूजर्स इस फोन को खरीद सकते हैं। jio phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।